अगर आप भी यूज कर रहे हैं डेबिट कार्ड तो सावधान हो जाएं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत तमाम बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस बात के लिए सूचित किया है कि वे अपने पुराने मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड जल्द ही बदलवा लें, क्योंकि 31 दिसंबर 2018 से ये डेबिट कार्ड बंद हो जाएंगे। लिहाजा, असुविधा से बचने के लिए सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचना जारी कर दी है। आरबीआई के मुताबिक सभी बैंकों को उनसे अपने मैजिस्ट्रिप, यानी मैग्नेटिक डेबिट कार्ड को ईएमवी चीप डेबिट कार्ड में बदलने के लिए काफी पहले से सूचित कर दिया गया था। इसके बाद से ही सभी बैंकों ने अपने अपने ग्राहकों से मैग्नेटिक डेबिट कार्ड वापस लेकर, उन्हें ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड देने की शुरुआत कर दी।सीलिंग का आपातकाल, कैट ने गृह मंत्री से रोक का ऑर्डिनेंस लाने की मांग की
31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएंगे एसबीआई के पुराने डेबिट कार्ड
Uday Sarvodaya | 24 Nov 2018 11:13 AM GMT
X
X
Updated : 24 Nov 2018 11:13 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire