नई दिल्ली (उदय सर्वोदय रिपोर्ट) : अभी मात्र 2 दिन ही बीते हैं, जब रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि यह साल भारतीय रेलवे के इतिहास में अब तक का सबसे सुरक्षित साल रहा है. उन्होंने ये बात 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कही थी. उनके इस दावे को 48 घंटे भी नहीं बीते थे कि 3 फरवरी की अल-सुबह सीमांचल हादसा हो गया.बिहार के सहदेई बुजुर्ग में हुआ बड़ा रेल हादसा ये बताता है कि हमारे नेता और सरकारें कितने झूठे दावे करती हैं. इस घटना से ये सवाल भी उठता है कि इन नेताओं की बातों पर कितना भरोसा किया जाए. बता दें कि हादसे की जो वजह फिलहाल सामने आ रही है, वो है- रेल की पटरी का टूटा होना. इससे ये बात साफ हो जाती है कि रेलवे विभाग की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ है. टूटी पटरी के चलते ही जोगबनी से नई दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें अभी तक 7 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं, क्योंकि हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं.बता दें कि यह हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ. पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार के अनुसार, इस हादसे में एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे के बाद इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया, वहीं मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है.https://twitter.com/PiyushGoyalOffc/status/1091856992703074304हेल्पलाइन नंबर जारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे के बाद ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं-पटना: 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234समस्तीपुर: 06274-224061, 06274-232131सोनपुर: 06158221645हाजीपुर: 06224272230बरौनी: 06279232222https://twitter.com/ANI/status/1091884722081325057मृतकों व घायलों को मुआवजा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया गया है.
Home > प्रमुख ख़बरें > 48 घंटे पहले रेलमंत्री ने कहा था- भारतीय रेल सबसे सुरक्षित, और आज ये हादसा हो गया
48 घंटे पहले रेलमंत्री ने कहा था- भारतीय रेल सबसे सुरक्षित, और आज ये हादसा हो गया
Uday Sarvodaya | 3 Feb 2019 5:28 AM GMT
X
X
Updated : 3 Feb 2019 5:28 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire