हरियाणा, ब्यूरो | हरियाणा के झज्जर में पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से 5 लोगों के शव बरामद किए हैं। इनमें 2 शव महिलाओं के भी शामिल हैं। घटना झज्जर के सेक्टर 6 में निर्माणाधीन मकान का है। पुलिस के मुताबिक सभी के सिर पर वार किया गया और उनकी हत्या की गई है। ठेकेदार ने पुलिस को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर झज्जर शहर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस का कहना है कि मृतक देखने में प्रवासी मजदूर लग रहे हैं। पुलिस को मामले की सूचना पड़ोसियों ने दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी के चलते किसी ने परिवार की हलचल न होने पर ध्यान नहीं दिया। मध्य प्रदेश में रह रहे मृतक हाकम के पुत्र ने देर शाम पड़ोस की एक मजदूर चंदा पत्नी केशव को अशुभ की आशंका के चलते फोन कर जानकारी लेने भेजा। उसने मौके पर आकर देखा कि सभी अचेत अवस्था में पड़े हैं। महिला ने पति को जानकारी दी। ठेकेदार को फोन पर सूचना दी।