नई दिल्ली (एजेंसी) : सोमवार रात मुंबई से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. 263 यात्रियों को ले जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. मुंबई से सिंगापुर के लिए उड़ान भर चुकी इस फ्लाइट के पायलट को बम की धमकी का अलर्ट मिलने के बाद इसकी आपात लैंडिग कराई गई, जो कि बाद में अफवाह निकली.https://twitter.com/ani_digital/status/1110401796005085186भारतीय समयानुसार सोमवार रात करीब 11:35 बजे इस SQ423 फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद एयरलाइन्स को फोन पर विमान में बम होने की सूचना मिली. बाद में विमान की सिंगापुर एयरफोर्स की मदद से सुबह करीब 8 बजे सुरक्षित तरीके से चांगी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई.सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से निकाल लिया गया और उनकी ठीक तरह से चेकिंग करने के बाद उन्हें भेज दिया गया. हालांकि पुलिस एक महिला और एक बच्चे को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. सिंगापुर एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें इस तरह की धमकी मिली थी.मंगलवार सुबह 8 बजे विमान की लैंडिग होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. एयरलांइस की ओर से कहा गया है कि मामले में किसी भी तरह की जानकारी मिलने के बाद कोई अन्य सूचना दी जाएगी.
सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम की अफवाह से मचा हड़कंप
Uday Sarvodaya | 26 March 2019 6:52 AM GMT
X
X
Updated : 26 March 2019 6:52 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire