मध्य-प्रदेश, ब्यूरो | आजकल लोगों की सहूलियत के लिए नये नये फ़ूड डिलीवरी एप आ गये हैं। फ़ूड एप वाले काफी मुनाफ़ा भी कमाते हैं लेकिन जब कभी किसी प्रकार कि तकनीकी खराबी आती है। तब ये फ़ूड एप के मालिक लुटते भी बहुत हैं। ऐसे ही उबर फ़ूड एप के साथ हुआ जितनी भी रात की डिलीवरी हुई सारी फ्री डिलीवरी थी। इसकी वजह उनके एप में तकनीकी खराबी बताई जा रही है।‘उबर ईट्स से फ्री में खाना मंगवाने का सिलसिला रात करीब 10 बजे से शुरू हुआ था और ये सिलसिला जब तक शहर के सारे रेस्टोरेंट बंद नही हो जाते तब तक जारी था। कुछ लोगों ने तो सोशियल साइट्स पर शेयर किये फोटोज देखकर जानबूझकर फ्री में मंगा दिया। ऐसे लोग इन फ़ूड एप्स के मालिकों के लिए ज्यादा बड़ी प्रॉब्लम बने हुए हैं।
Updated : 7 Sep 2019 7:50 AM GMT
Next Story