नई दिल्ली (एजेंसी) : पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. पहले ही कई सांसदों के अरविंद केजरीवाल को छोड़कर नई पार्टी बनाने के बाद अब एक और सांसद के आप का साथ छोड़ने की खबरें आ रही है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित और पार्टी से नाराज चल रहे पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से सांसद हरिंदर सिंह खालसा जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पंजाब में बड़े सिख चेहरे की तलाश है. लिहाजा खालसा वह चेहरा हो सकते हैं.बताया जा रहा है कि खालसा पंजाब बीजेपी नेताओं के साथ कई राउंड मुलाकात कर चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उनकी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात होगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि खालसा को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा या नहीं लेकिन अमृतसर से बीजेपी को सही उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में खालसा के नाम पर विचार किया जा सकता है.हालांकि सूत्रों के मुताबिक खालसा को मनाने के लिए आम आदमी पार्टी की गुपचुप कोशिश जारी है. खुद केजरीवाल इस पूरे मुद्दे पर नजर रखे हुए हैं. गाैरतलब है कि दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने बाद अब अरविंद केजरीवाल के अपने भी एक-एक कर साथ छोड़ते जा रहे हैं.
'आप' से निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
Uday Sarvodaya | 15 March 2019 12:55 PM GMT
X
X
Updated : 15 March 2019 12:55 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire