बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का सोमवार की रात निधन हो गया। 81 वर्षीय अभिनेता कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। खान को प्रोग्रेसिव सुपरन्यूक्लियर पाल्सी नाम की बीमारी थी। कादर खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत और खराब होने पर उन्हें नियमिट वेंटिलेटर से हटाकर बाइपैप वेंटिलेटर पर स्थानांतरित किया गया था।सुबह की बड़ी खबर1937 में अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे कादर खान बॉलीवुड के सबसे वर्सटाइल कलाकारों में से एक थे। 46 साल के फिल्मी करियर में उन्होंन करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। कादर खान ने एक्टिंग से लेकर राइटिंग अलग अलग तरह के काम किए। कादर खान ने जहां अपनी कलाकारी से लोगों को हंसाया तो वहीं अपने निगेटिव किरदारों से दर्शकों के दिलों में एक खौफ भी पैदा किया।
Updated : 1 Jan 2019 7:50 AM GMT
Next Story