जम्मू-कश्मीर, एजेंसी | जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां का माहौल काफी ज्यादा बीगड़ चुका था। इसी वजह से वहां की सभी पर्यटन सुविधायें रोक दी गयी थी। पर्यटकों का कश्मीर जाना कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया जा चुका था। सोमवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक समीक्षा बैठक के दौरान ये फैसला लिया और अधिकतर हिस्सों से प्रतिबन्ध हटा देने के आदेश दिए हैं। ये आदेश 10 अक्तूबर से पारित हो जाएगा। कश्मीर के राज्यपाल ने सोमवार को मुख्य सचिव तथा सलाहकारों के साथ कश्मीर की हालातों के ऊपर एक बैठक की। राज्यपाल पांच अगस्त के बाद से आमतौर पर हर दिन एक समीक्षा बैठक करते हैं। इस बैठक में आवास, योजना तथा शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव भाग लेते हैं।पिछले कुछ हफ्तों में कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में सभी सुरक्षा प्रतिबंधों को हटा दिया गया हैं। पहले लिए जा चुके फैसलों में हायर सेकंडरी स्कूलों, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय, सार्वजनिक परिवहन, टीआरसी श्रीनगर में अतिरिक्त यात्रा काउंटर, जनता और सरकारी विभागों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में 25 इंटरनेट कियोस्क खोलने और सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति की निगरानी करने जैसे अहम फैसलों को शामिल किया गया है। राज्यपाल मलिक की इस बैठक में बीडीसी चुनाव की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। चर्चा के बाद ये बात निकल कर सामने आई कि लोगों को इस चुनाव में काफी दिलचस्पी है और बीडीसी अध्यक्ष पद की ज्यादातर सीटें भरी जाएंगी। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए एआरओ और एईआरओ को मोबाइल फोन दिए गए हैं। सोमवार को भी बीडीसी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे।
धारा 370 हटने के बाद लागू ट्रेवल एडवाइजरी हटी, पर्यटक फिर से घूम सकेंगे कश्मीर
Uday Sarvodaya | 8 Oct 2019 7:16 AM GMT
X
X
Updated : 8 Oct 2019 7:16 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire