उत्तराखंड के औद्योगिक शहर पंतनगर और राजधानी देहरादून के बीच नयी उड़ान सेवा चार जनवरी से शुरू हो जाएगी। यह उड़ान सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अलायंस एयर शुरू करने जा रही है। केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बेहतर करने के लिए ‘उड़ान’ योजना शुरू की है। इसके तहत एक निश्चित दूरी की हवाई यात्रा के लिए सरकार की ओर से विमानन कंपनियों को सब्सिडी उपलब्ध करायी जाती है। इसी योजना के तहत अलायंस एयर यह सेवा शुरू कर रही है।कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ अलायंस एयर पंतनगर-देहरादून-पंतनगर के बीच चार जनवरी से अपनी उड़ान शुरू करेगी। इस मार्ग पर वह एटीआर-42 विमान से परिचालन करेगी। उड़ान संख्या एआई-9823 पंतनगर से दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगी और दो बजकर 40 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी।’’ वहीं यह उड़ान देहरादून से दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरेगी और तीन बजकर 55 मिनट पर पंतनगर पहुंचेगी। यह उड़ान सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी।
पंतनगर और देहरादून के बीच नयी उड़ान सेवा चार जनवरी से
Uday Sarvodaya | 29 Dec 2018 6:17 AM GMT
X
X
Updated : 29 Dec 2018 6:17 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire