नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के आगे 'चौकीदार' लिखने के साथ ही लगभग सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने अपने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया है. इस कड़ी में अब राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह का नाम जुड़ गया है. उन्होंने भी ट्विटर पर अपना नाम 'चौकीदार अमर सिंह' कर लिया है.बताते चलें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अचानक अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लिखने का दौर शुरू हो गया. बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' अभियान कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' कैंपेन के जवाब में देखा जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि राफेल फाइटर विमानों की खरीदारी में घोटाला हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मौकों पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया है.चौकीदारों से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपने जीवन में गाली को गहना बना देता हूं. कोई कितना भी हमें चोर कहकर चिल्लाए हम गाली को गहना बना देंगे.' पीएम मोदी ने कहा, 'होली का त्यौहार अनेका रंग लेकर आता है. इस रंग को और खूबसूरत बनाने में बड़ी भूमिका मेरे चौकीदार साथियों की भी होती है. आपकी मुस्तैदी से ही पूरा देश सुरक्षित रूप से खुशियां मना पाता है. उन्होंने कहा कि आज चौकीदार देशभक्ति का पर्याय बन गया है. नामदारों की आदत होती है कामदारों के खिलाफ नफरत फैलाना.
अमर सिंह ने भी ट्विटर पर बदला नाम
Uday Sarvodaya | 23 March 2019 6:04 AM GMT
X
X
Updated : 23 March 2019 6:04 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire