News Desk – अगर आप आइफोन के रेगुलर कस्टमर हैं, या फिर आपको भी है नये आइफोन का इन्तजार तो आपके लिए है खुशखबरी। क्यूंकि आईफोन कम्पनी ने आने वाले साल में 5G आइफोन को लांच करने का दवा किया है। Apple के एनालिस्ट डैन इवेस ने इस बारे में जानकारी दी है। डैन ने कहा है कि 9to5Mac पर छापी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले साल 2020 में 5जी आइफोन लांच हो सकता है। साथ ही एप्पल ने इस नए फ़ोन में इस रियर पैनल में 3डी सेंसिंग सिस्टम देने का भी दावा किया है। इस से पहले एप्पल कम्पनी के टिप्सर मिंग ची कुओ भी इस बारे में जानकारी दे चुके हैं।कुओ ने इस बारे में ये कहा था कि 2020 में 5जी आईफोन के तीन मॉडल लॉन्च होंगे। इन 5जी आईफोन में mmWave और sub-6GHz बैंड्स दोनों का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही कुओ ने यह भी कहा था कि हम उम्मीद करते हैं, 2020 की पहली तिमाही में iPhone 11 के कारण आईफोन की मांग 10 फीसदी तक बढ़ जाएगी। 2020 में iPhone की शिपमेंट 45-50 मिलियन तक होगी जिसमें iPhone 11 Pro और iPhone 11 शामिल होंगे। इस से मोबाइल फोन्स के जगत में एक क्रांति आ जायेगी।
अगले साल लांच हो सकता है एप्पल का 5जी फ़ोन
Uday Sarvodaya | 19 Oct 2019 8:55 AM GMT
X
X
Updated : 19 Oct 2019 8:55 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire