नई दिल्ली (उदय सर्वोदय डेस्क) : ‘आइटम गर्ल’ मलाइका अरोड़ा और युवा अभिनेता अर्जुन कपूर की शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चा गरम थी, लेकिन ये दोनों सितारे इस पर चुप हैं. अब चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. डेक्कन क्रोनिकल की मानें तो अप्रैल माह में मलाइका और अर्जुन कपूर एक-दूसरे से शादी कर लेंगे. ये शादी क्रिश्चियन परंपरा से चर्च में होगी. सेरेमनी को प्राइवेट रखा जाएगा. वेडिंग में फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.ये भी पढ़ें... इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कैटरीना का रेड हॉट अवतार, मचाई धूमबता दें कि मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने पति शकील संग क्रिेश्चिेन परंपरा से शादी रचाई थी. मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते पर हमेशा चुप्पी बनाए रखती हैं, लेकिन पहली बार करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्हें अर्जुन हर तरह से पसंद है. इससे उनके रिश्ते की लगभग पुष्टि हो गई थी.ये भी पढ़ें...लखनऊ में ‘सात जन्मों के साथी’ बने सान्या-प्रतीक, मुंबई में देंगे रेसेप्शनहालांकि मलाइका और अर्जुन ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर नहीं स्वीकारा है, लेकिन उनके करीबियों ने कई बार इनके बीच संबंध होने की पुष्टि की है. करण जौहर के बाद प्रियंका ने भी मलाइका-अर्जुन के अफेयर को कंफर्म किया है. दरअसल, करण ने प्रियंका से वरुण धवन के अफेयर पर सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ अर्जुन और मलाइका के अफेयर के बारे में जानती हूं.’ये भी पढ़ें...#मी टू से पुरुष डरे हुए हैं, और उन्हें डरना भी चाहिए : कंगनासबसे बड़ी बात यह है कि मलाइका संग अर्जुन के रिश्ते को उनके बेटे अरहान ने भी एक्सेप्ट कर लिया है. बीते दिनों मलाइका के बेटे अरहान को दोनों स्टार्स के साथ लंच डेट पर देखा गया था.इससे पहले अरबाज खान ने टूटे रिश्ते पर एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने सालों तक रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका. अब मैं खुश हूं.’
अप्रैल में एक-दूजे के हो जाएंगे अर्जुन कपूर और मलाइका
Uday Sarvodaya | 1 March 2019 10:23 AM GMT
X
X
Updated : 1 March 2019 10:23 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire