नई दिल्ली (एजेंसी) : असम के विश्वनाथ जिले में एक मुस्लिम बुजुर्ग को कथित तौर पर बीफ बेचने के लिए पीटा गया. यही नहीं उसे पोर्क भी खिलाया गया. यह घटना सोमवार को इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने पर सामने आई. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स घुटनों पर बैठा है और भीड़ से रहम की भीख मांग रहा है.सूत्रों के अनुसार शख्स की पहचान शौकत अली के तौर पर हुई है. 68 वर्षीय शौकत को रोड किनारे पीटा गया. भीड़ ने उससे पूछा कि क्या वह बांग्लादेश से है? क्या उसे बीफ बेचने का लाइसेंस मिला है? शौकत का फिलहाल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.असम पुलिस ने घटना से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने शौकत अली को चेतावनी दी थी कि वह उस चीज को न बेचे जिसे वे बीफ मानते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें अच्छे व्यवहार से जुड़ा बॉन्ड भरवाने के बाद क्रिमिनल प्रोसिजर की धारा-107 के तहत जाने दिया गया.'
असम : बीफ बेचने के शक में 68 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग को भीड़ ने पीटा
Uday Sarvodaya | 9 April 2019 11:13 AM GMT
X
X
Updated : 9 April 2019 11:13 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire