पटना। बिहार में एक बड़ी घटना हुई जहां कुछ गुंडों ने हॉस्टल में छात्राओं के साथ मारपीठ की। ये घटना बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की है जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय हाई स्कूल में रहनी वाली छात्राओं ने छेड़छाड़ कर रहे मनचलों का विरोध किया तो उन लड़कों ने छात्राओं को डंडों बेरहमी से पीटा। ये घटना शनिवार शाम की है जहां गांव के कुछ आवासीय स्कूल की दीवार पर भद्दी और अश्लील बातें लिख रहे थे। जब छात्राओं ने इस बात पर विरोध जताया तो गांव के 2 दर्जन से भी ज्यादा लड़कों ने स्कूल में आकर पहले तो तोड़फोड़ की और फिर उसके बाद छात्राओं को डंडों से पीटा।
Updated : 7 Oct 2018 7:09 AM GMT
Next Story