नई दिल्ली, ब्यूरो | एक युवक ने चालान से बचने के लिए अपनी बाइक पर लगाई आग। दरअसल इस युवक का नाम राकेश है। बाइक चलाते वक्त सड़क पर खड़े पुलिसकर्मी को राकेश पर शक हुआ तो उसने राकेश को रोक दिया, और राकेश के रुकते ही पता लगा कि पुलिसकर्मी का शक सही था। राकेश बुरी तरह से शराब के नशे में धुत था। नये नियमों के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10000 रूपये का चालान है। चालान तो कटना ही था, लेकिन थोड़ी देर बाद पता लगा कि राकेश के पास बाइक के कागजात भी मौजूद नहीं थे, तो पुलिस ने उसकी बाइक को तुरंत जब्त कर दिया ।पुलिस बाइक लेकर जा रही थी और राकेश चालान कटने और बाइक ज़ब्त होने के कारण भड़क गया । पास में खड़ा राकेश अचानक से पुलिस के नजदीक गया और बोलने लगा कि मेरे पास बाइक के कागजात मौजूद हैं। पुलिस को इस तरह की बातों में भटका कर राकेश ने अपनी ही बाइक को आग लगा दी। PCR को ख़बर की गई राकेश को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने उसपर IPC की दफ़ा 453 में FIR दर्ज की है। अचानक चालान की इन भारी भरकम रकमों को लेकर सोशियल मीडिया पर भी कोहराम मचा हुआ है। ये तो सामान्य बात है की कुछ लोग इस क़ानून के समर्थन में हैं, तो कुछ लोग इस क़ानून के विरोध में। इसलिए हर कोई इन नियमों के ऊपर नये नये मीम्स बना कर शेयर कर रहा है। कुछ कुछ चालान तो देखने से ही मजाकिया लगते हैं, क्यूंकि उनकी राशि बहुत ज्यादा होती है। उतनी कीमत तो जिस गाडी का चालान कटा होता है, उसकी भी नहीं होती।
पुलिस को बातों में भटकाकर लगाई खुद की बाइक में आग
Uday Sarvodaya | 6 Sep 2019 9:41 AM GMT
X
X
Updated : 6 Sep 2019 9:41 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire