प्रयागराज (ब्यूरो रिपोर्ट): कुम्भ में बीजेपी की सियासत अभी थमी नहीं है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को कुंभ का दौरा करेंगे. इस दौरान वह साधु-संतों से मुलाक़ात भी करेंगे. उम्मीद है कि मोदी कुछ नाराज संतों को सरकार की ओर आश्वासन देंगे और उन्हें मंदिर मुद्दे के बावत संतुष्ट करने की कोशिश करेंगे. इससे पूर्व इस बात की खबर थी कि पीएम 19 फरवरी को कुंभ में स्नान कर सकते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था.शेड्यूल के अनुसार पीएम मोदी गोरखपुर के बाद प्रयागराज पहुंचेंगे और कुंभ के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम के इस कार्यक्रम में अक्षय वट का दर्शन भी शामिल है. इसके अलावा मोदी संगम में स्नान करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम का आयोजन पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा कराया जाएगा, जहां देश भर के 16 हजार से ज्यादा प्रख्यात लोग इसके गवाह बनेंगे.कुंभ में आयोजित पीएम के इस कार्यक्रम को स्वच्छ कुंभ, स्वच्छ आभार नाम दिया गया है. यह कार्यक्रम कुंभ के स्वाच्छाग्रहियों (कुंभ के सफाई कर्मी, नाविक, पुलिसकर्मी व अन्य) को समर्पित होगा. कुंभ दौरे से पहले पीएम मोदी गोरखपुर में किसान योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत किसानों को साल में छह हज़ार रुपये सीधे बैंक खाते में दिए जाने हैं. दो हजा़र की पहली किश्त देने का काम 24 फरवरी से शुरू हो जाएगा.बता दें कि इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 13 फरवरी को संगम में डुबकी लगाई थी. शाह पहली बार कुंभ मेले में पहुंचे थे. शाह के साथ भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और महामंत्री हरि गिरि, जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवदेशानंद गिरि, राम मंदिर के प्रमुख पैरोकार महंत धर्म दास, योग गुरू स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन के मुनि चिदानंद और कई अखाड़ों के साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया.
बीजेपी एक बार फिर करेगी संतों संग सियासत, मोदी का कुम्भ दौरा 24 को
Uday Sarvodaya | 20 Feb 2019 7:46 AM GMT
X
X
Updated : 20 Feb 2019 7:46 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire