नई दिल्ली (उदय सर्वोदय टीम): संसद का बजट सत्र गुरुवार से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. सत्र के दौरान बजट के अलावा सरकार नागरिकता विधेयक, तीन तलाक विधेयक जैसे विवादास्पद विधेयक को पारित कराने का प्रयास करेगी, जिसे कई दलों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है. आज से शुरू हुए बजट सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘विश्व के पटल पर भारत की शक्ति बढ़ी है और देश का सम्मान भी बढ़ा है. देश का पासपोर्ट पहले से अधिक मजबूत हुआ है और इसकी महत्ता भी बढ़ी है. हमारी सरकार ने देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम किया है और दुनिया में भारत और इसकी अर्थव्यवस्था का स्थान पहले से और अधिक ऊंचा हुआ है.राष्ट्रपति ने कहा, ‘सरकार मानती है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा देश का नया ग्रोथ इंजन बन सकते हैं. पूर्वी भारत में रेलवे, हाईवे, वॉटरवे, एयरवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. पूर्वी भारत में 19 एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, इनमें से 5 पूर्वोत्तर राज्यों में बनाए जा रहे हैं. सिक्किम में पाक्योंग एयरपोर्ट और ओडिशा के झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट बनाए गए हैं.https://twitter.com/loksabhatv/status/1090855981154627584राष्ट्रपति के सम्बोधन की खास-खास बातों पर एक नजर- • बढ़ते आतंकवाद और सीमा पर बढ़ते खतरों को देखते हुए रक्षा जरूरतों को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं. मेरी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से कभी समझौता नहीं किया.• राफेल विमान आने से वायुसेना की शक्ति बढ़ेगी जिसकी लंबे समय से जरूरत थी. वायुसेना में राफेल विमान जल्द ही शामिल होंगे.• सरकार ने सेना के जवानों के लिए लंबे समय से लंबित मांग वन रैंक वन पेंशन को पूरा किया.• सरकार ने नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में अथक प्रयास किए हैं. गंदे नालों को गंगा में गिरने से रोका जा रहा है.• सरकार ने 7वें वेतन आयोग को लागू करके कर्मचारियों को ज्यादा पैसा मिल सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की है. राज्यों के विकास के लिए 10 फीसदी ज्यादा धन मुहैया कराया जा रहा है.• सरकार ने लगभग 8 करोड़ फर्जी नामों को भी लाभार्थियों की सूची से हटाया. बहुत से बिचौलिए फर्जी नाम से जनता के धन को लूट रहे थे.• जीएसटी से पूरे देश में कहीं भी व्यापार करना आसान हुआ और कठिनाइयां कम हुई हैं.• भारत अब मोबाइल फोन बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. मेक इन इंडिया के तहत ही आंध्र प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा मेडटेक जोन बनाया जा रहा है.• भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही इसमें और बेहतरी देखे जाने की उम्मीद है.• भारत अतंरिक्ष के क्षेत्र में लगातार नए-नए आयाम गढ़ रहा है. सेटेलाइट प्रक्षेपण में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. मैं गगनयान अभियान के लिए अपने वैज्ञानिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.• काले धन के खिलाफ मेरी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं जिनके जरिए देश में ब्लैकमनी पर लगाम लगी है. 3 लाख 38 हजार फर्जी कंपनियों को बंद किया गया.• जनधन योजना आर्थिक परिवर्तन का बड़ा आधार है. जनधन खातों से बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई. जनधन योजना के तहत 34 करोड़ खाते खोले गए और इन खातों में 88 हजार करोड़ रुपये जमा कराए गए. जनधन योजना से गरीबों को सीधा सब्सिडी का फायदा उनके खाते में मिलता है.• गरीबों को आरक्षण का फायदा पहुंचाने के लिए संविधान का 103वां संशोधन पास करवाया गया. ये गरीबी के अभिशाप के कारण वंचित महसूस कर रहे गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय की पहल थी.• प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को ही मिला है. उज्जवला योजना में हमने 6 करोड़ कनेक्शन दिए जिनका बड़े पैमाने पर महिलाओं को फायदा मिला.• युवा देश का भविष्य हैं और इनके लिए सरकार ने कई काम किए हैं. हर साल 1 करोड़ युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है. युवाओं को बिना गारंटी के रोजगार के लिए 7 लाख करोड़ लोन दिए जा चुके हैं.
Home > प्रमुख ख़बरें > बजट सत्र LIVE : यूपी, बिहार, बंगाल बन सकते हैं देश का नया ग्रोथ इंजन : राष्ट्रपति
बजट सत्र LIVE : यूपी, बिहार, बंगाल बन सकते हैं देश का नया ग्रोथ इंजन : राष्ट्रपति
Uday Sarvodaya | 31 Jan 2019 7:12 AM GMT
X
X
Updated : 31 Jan 2019 7:12 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire