⇒ सीबीआई को मिला नया बॉस, ऋषि कुमार शुक्ल के नाम का ऐलानआईपीएस ऋषि कुमार शुक्ल को सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए ऋषि कुमार सीबीआई के निदेशक के पद पर रहेंगे. वे 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं. ऋषि कुमार मध्य प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं.⇒ मोदी सरकार के बजट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती मोदी सरकार के बजट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. वकील मनोहर लाल शर्मा की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि अंतरिम बजट का संविधान में कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में अंतरिम बजट को अमान्य किया जाए.⇒ ‘पीएम चौकीदार, तो देश की जनता थानेदार’गुरुग्राम के हरियाणा में रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘भगवान राम और सीता मैया स्वर्ग में हैं. सीता मैया पूछती हैं क्यों हिचकी आ रही है, राम जी कहते हैं कि चुनाव सामने आ गया है, बीजेपी याद कर रही है.’ तेजस्वी याद ने कहा, “देश में जो लोग सच बोल रहे हैं उन्हें सजा दी जा रही है। जब आप सवाल पूछेंगे, तब सत्ता में बैठे लोग जवाब देने की बजाय समाज में जहर फैला रहे हैं। प्रधानमंत्री यह भूल गए हैं कि अगर वह चौकीदार हैं तो देश की जनता थानेदार है।”⇒ पटना में आरएलएसपी की जनाक्रोश रैली में लाठीचार्जबिहार की राजधानी पटना में आयोजित आरएलएसप की जनाक्रोश रैली में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिस वक्त लाठीचार्ज हुआ, उस वक्त आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों पर नीतीश कुमार ने लाठी चलवाई है। मुझको चोट आई है, हमारे दूसरे साथियों को भी चोट लगी है.’⇒ मोदी की रैली में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायलपश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में पीएम मोदी की रैली में भगदड़ मच गई. इस दौरान कई महिलाएं और बच्चों के घायल होने की खबर है. भगदड़ की वजह से प्रधानमंत्री को 14 मिनट के अंदर ही अपना भाषण खत्म करना पड़ा.⇒ पेट्रोल पंपों को पारदर्शी बनाए केंद्र: सुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह देश भर के पेट्रोल पंपों पर ईंधन के वितरण को अधिक पारदर्शी बनाने की मांग करने वाली शिकायतों पर ध्यान दे. दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि पेट्रोल पंप 'माइक्रोचिप' लगाकर कम ईंधन का वितरण करके ग्राहकों को धोखा देते हैं.⇒ मध्य प्रदेश में बसपा की पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिलमध्य प्रदेश के रेहगांव की पूर्व बीएसपी विधायक ऊषा चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. भोपाल में सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा. इस मौके पर संगठन महामंत्री चन्द्रप्रभाष शेखर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मौजूद थे.⇒ 'आप' का आरोप- सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया आम आदमी पार्टी के सांसद संसज सिंह ने कहा, ‘क्या केंद्र सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी. सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर दिया. आप किसानों को प्रतिदिन 17 रुपये की राशि देने का ऐलान कर रहे हैं और इसे सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दे रहे हैं. याद रखिए ये भारत है पाकिस्तान नहीं. कम से कम इस तरह की शब्दों का इस्तेमाल न करें.’⇒ नीतीश कुमार को झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार को झटका लगा है. जेडीयू के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. ऋषि मिश्रा ने कहा कि वे आज ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने कहा, ‘जेडीयू में काम करने में मुझे परेशानी हो रही है।. पिछला चुनाव मैंने बीजेपी के खिलाफ लड़ा था।. मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया था. अब मैं अपने मतदाताओं को क्या जवाब दूंगा. मुझे नीतीश जी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं बीजेपी के साथ काम नहीं कर सकता.’⇒ सिमी गैरकानूनी संगठन घोषितकेंद्र गृह मंत्रालय ने स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) को गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है.⇒ आजम खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. आजम खान पर आरएसएस और शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद को बदनाम करने का आरोप लगा है.
सीबीआई को मिला नया बॉस, ऋषि कुमार शुक्ल के नाम का ऐलान
Uday Sarvodaya | 2 Feb 2019 12:37 PM GMT
X
X
Updated : 2 Feb 2019 12:37 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire