दिल्ली, ब्यूरो | सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए इस साल भी नये नियम जारी किए हैं। अगर किसी भी स्कूल में स्टूडेंट्स के 75 फीसदी से कम एटेंडेंस है तो उन्हें सतर्क होने की जरूरत है। क्योंकि जिन बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी उन्हें सीबीएसई को सीधे आवेदन करना होगा, और उस आवेदन की तिथि 1 जनवरी से 7 जनवरी निर्धारित की गई है।बोर्ड द्वारा निर्धारित नए नियम-किसी छात्र की एटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम है तो उसे आवेदन करना पड़ेगा। सभी बच्चों की उपस्थिति एक जनवरी तक ली जाएगी। सभी बच्चों को किसी भी प्रकार की छुटटी के लिए देना होगा मेडिकल। कम अटेंडेंस वाले छात्रों का नियमित रिकॉर्ड रखा जाएगा, तथा साथ ही कम उपस्थिति देने वाले छात्र परीक्षा में नहीं बैठ पायेंगे। इसलिए सभी छात्र सतर्क हो जाएँ तथा अपनी पढाई तथा उपस्थिति और बाकी के सभी नियमों का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखें ।
CBSE ने 10वीं तथा 12वीं के छात्रों के लिए बनाये कड़े नियम...
Uday Sarvodaya | 3 Sep 2019 6:51 AM GMT
X
X
Updated : 3 Sep 2019 6:51 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire