कुम्भ से ¦ साहिल सिंहप्रयागराज : मशहूर नेपाल राष्ट्र अभिनेत्री व वरिष्ठ समाजसेवी पूर्णिमा अधिकारी ने कुंभ मेला स्थित श्री अमृता अनुभव संघ ,भारत साधु समाज आश्रम में अपना जन्मदिन दिव्यांग, असहाय व गरीबों के साथ मनाया.सभी अपने जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, पर पूर्णिमा अधिकारी ने जिस प्रकार जन्मदिन असहाय, गरीब व दिव्यांग जनों संग साधारण तरीके से मनाया, जो वास्तव में एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता की मिसाल पेश करता है. उन्होंने इस मौके पर भारत साधु समाज के मेला प्रभारी व राष्ट्रीय योगऋषि स्वामी आशुतोष जी महाराज के सानिध्य में सैकड़ों ज़रूरतमन्द लोगों को कंबल,कपड़े व मिठाइयां भेंट की.इस मौके पर स्वामी श्री आशुतोष जी महाराज ने पूर्णिमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस लगन व शालीनता के साथ सन्त समाज व असहायों की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है, वह अभूतपूर्व है.वरिष्ठ समाजसेवी पूर्णिमा ने जन्मदिन को अपने पिता को समर्पित करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने पिता जी के आदर्शों व उनके शिक्षा के कारण हूं. इस मौके पर वरिष्ठ दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता माताप्रसाद राजभर, पैरामाउंट वेलफेयर सोसायटी सेवा संस्थान के पदेश अध्यक्ष पण्डित वीरेंद्र शर्मा, रचना राजभर, राकेश नन्दा जी, भीम यादव, साहिल सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
दिव्यांगों संग मनाया जन्मदिवस, बांटे उपहार
Uday Sarvodaya | 25 Feb 2019 4:25 AM GMT
X
X
Updated : 25 Feb 2019 4:25 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire