मध्य प्रदेश, ब्यूरो | मध्य प्रदेश में सागर जिले के नरयावली रेलवे स्टेशन पर एक सरफिरे युवक ने ट्रेन की छत पर चढ़कर खूब हंगामा किया। कटनी-बीना पैसेंजर ट्रेन के डीजल इंजन की छत पर चढ़े इस युवक ने करीब आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। यह युवक बार-बार चंद्रयान 2 फेल होने से नाराजगी जता रहा था। जब भी उसे कोई नीचे उतारने का प्रयास करता तो वह गाली देकर उससे पूछता की चंद्रयान 2 फेल क्यों हुआ? युवक इस वजह से आधा घंटा तक हंगामा करता रहा। वहीं इस युवक को नीचे उतारने के लिए किसी भी हादसे से बचने के लिए हाईटेंशन ओवरहेड लाइन की पावर सप्लाई बंद करना पड़ी। जिसके बाद रेलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से युवक को ट्रेन की छत से नीचे उतारा और फिर उसे आरपीएफ को सौंप दिया।
जितेंद्र यादव ने बताया कि हम सागर जा रहे थे तो युवक नशे की हालत में ट्रेन के ऊपर चढ़कर तार पकड़ने की कोशिश कर रहा था। वह चंद्रयान 2 के बारे में कुछ बड़बड़ा रहा था। यह शख्स 20-25 मिनट तक हंगामा करता रहा। फिर बड़ी मुश्किल से लोगों ने उसे नीचे उतारा। इसके बाद मानसिक रूप से कमजोर युवक का आरपीएफ ने मेडिकल कराया और फिर उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द करा दिया। इस घटना से ट्रेन आधा घंटे लेट हुई। युवक सागर के शुक्रवारी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। गनीमत रही कि ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक विद्युत लाइन के संपर्क में नहीं आया वरना किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।