उदय सर्वोदय टीमपरयागराज (उप्र)। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज भ्रमण के बाद मेला क्षेत्र स्थित एसएसपी कार्यालय के सभागार में कुम्भ कार्यों की विभागीय समीक्षा भी की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कुम्भ को सफलता से सम्पन्न करने का सीधा प्रफुलिक उत्तर प्रदेश और प्रयागराज को प्राप्त होगा। कुम्भ की सफलता से उत्तर प्रदेश स्वयं ही आगे बढ़ जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी कुम्भ कार्य कुम्भ के पहले स्नान के पूर्व हो जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय कि कुम्भ में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कुम्भ आयोजन में की गयी व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो इसके लिए किसी भी वीआईपी का कोई भी प्रोटोकाल एक दिन पहले और एक दिन बाद नही रहेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त होना चाहिए। इसके लिए हर अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत रहें तथा कुम्भ आयोजन के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कुम्भ के दौरान आने वाली भीड़ को नियंत्रित करनी रणनीति पर पूरी तरह से कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि लोगों से प्रेमपूर्वक व्यवहार कर उनका मार्गदर्शन किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा हेलीकाफ्टर से की जायेगी। हेलीकाफ्टर तथा द्रोण से सुरक्षा तथा भीड़ नियंत्रण पर भी नजर रखी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में की कुम्भ कार्यों की समीक्षा
Uday Sarvodaya | 10 Jan 2019 10:41 AM GMT
X
X
Updated : 10 Jan 2019 10:41 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire