कर्नाटक, एजेंसी | परीक्षा में कोई भी बच्चा नक़ल ना करने पाए इसके लिए हर एक शिक्षक एकदम सतर्क रहता है, कक्षा में चक्कर लगाते रहता है। कुछ लोग इसके लिए नये नये तरीके निकाल लेते हैं जैसे बच्चों को दूर दूर बिठाना या फिर अलग अलग कक्षा के बच्चों को साथ बिठाना आदि। लेकिन इस कम्पटीशन के जमाने ने यहाँ भी पीछा नहीं छोड़ा। कर्नाटक में बच्चों को नक़ल करने से रोकने के लिए सबसे अलग और अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया गया। तरीका ऐसा था कि आप जानकर हैरान हो जाओगे। यहाँ बच्चों को नक़ल करने से रोकने के लिए सर के उपर गत्ते की पेटियां पहना दी गयी। जिस से बच्चा मुंडी भी घुमाए तो खुच हाशिल ना हो और शिक्षक को भी पता लग जाए कि बच्चा कोशिश में है सतर्क रहे। ये मामला भगत प्री यूनिवर्सिटी कर्नाटक से सामने आया है।इस परीक्षा के दौरान ली गयी तश्वीरें सोशियल मीडिया पर बहुत वाइरल हो रही हैं। परीक्षा के समय बच्चे एक दुसरे को देखकर हसते हुए नज़र आये। मामला सामने आने पर राज्य सरकार ने कॉलेज के लिए नोटिस जारी कर दिया है। इसमें कॉलेज प्रबंधन को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। इसी के साथ कॉलेज को हिदायत भी दी गयी है कि यदि इस प्रकार के कार्य परीक्षा के दौरान किये गये तो कॉलेज का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ समय पहले इस तरीके को मेक्सिको की एक युनिवर्सिटी में भी अपनाया गया था।
बच्चे परीक्षा में नक़ल ना करने पाएं, इसलिए सर पर पहनायी पेटियां
Uday Sarvodaya | 19 Oct 2019 6:10 AM GMT
X
X
Updated : 19 Oct 2019 6:10 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire