उदय सर्वोदय
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ बॉलीवुड में दस्तक दे चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसका फर्स्टलुक लोगों को काफी पसंद आया था। इस पहली फिल्म रिलीज होने के पहले ही इसाबेल के हाथ दूसरी फिल्म लग चुकी है। अब वह सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'टाइम टू डांस' में नजर आएंगी। इस फिल्म का भी फर्स्टलुक और रिलीज डेट जारी कर दिए गए हैं।
इसाबेल कैफ़ और सूरज पंचोली की यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है। सूरज ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज़ डेट इंस्टाग्राम एकाउंट से रिवील करते हुए दो पोस्टर साझा किया है। एक में इसाबेल नृत्य मुद्रा में हैं, जबकि दूसरे में सूरज ख़ुद उसी मुद्रा में हैं। दोनों पोस्टरों को मिलाने से इसाबेल और सूरज एक साथ डांस करते दिखायी देते हैं।
इन पोस्टरों के साथ सूरज पंचोली ने बताया कि टाइम टू डांस 12 मार्च को आ रही है। फिल्म के पोस्टर पर इसाबेल को इंट्रोड्यूसिंग लिखा गया है। इसाबेल कैफ़ की भारत में यह पहली रिलीज़ फ़िल्म होगी। 'टाइम टू डांस' का निर्देशन स्टेनली डिकोस्टा ने किया है, जिनका ख़ुद डायरेक्टोरियल डेब्यू है।
इसके अलावा फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' में इसाबेल पुलकित सम्राट के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगी। इसाबेल इससे पहले एक म्यूज़िक वीडियो माशाल्लाह में भी नज़र आ चुकी हैं।