उत्तराखंड,ब्यूरो। दिल्ली से कॉर्बेट पार्क घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों की कार धनगढ़ी नाले में बह गई। रेस्क्यू टीम ने पांच लोगों को बचा लिया लेकिन एक महिला की मौत हो गई और एक दंपती लापता है।बता दें कि 795 शास्त्रीनगर दिल्ली निवासी बेकरी व्यापारी सुधीर गर्ग अपनी पत्नी शिखा गर्ग, बेटे अर्पित के साथ कॉर्बेट घूमने आए थे। उनके साथ उनके साढ़ू विकास केडिया, साली रचना एवं उनकी बेटी सुहानी, साले योगेश अग्रवाल की बेटी वान्या और चालक संजय कपूर भी थे। वे दिल्ली से अपनी इनोवा कार (डीएल-10सीएम-9142) से वह रामनगर के लिए चले थे। दोपहर साढ़े तीन बजे वे धनगढ़ी नाले के पास पहुंचे तो नाला उफान पर था उन्हें पानी के बहाव का अंदाजा उन्हें नहीं आया और उन्होंने कार नाले में उतार दी।इसके कारण उनकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने कार से पर्यटकों को निकालना शुरू किया। व्यापारी सुधीर गर्ग, उनका बेटा अर्पित, साढ़ू की बेटी सुहानी, साले की बेटी वान्या व चालक संजय कपूर को बचा लिया गया, जबकि व्यापारी की पत्नी शिखा की मौत हो गई और साढ़ू विकास और उसकी पत्नी रचना लापता है।रेस्क्यू टीम लापता दंपती की तलाश में देर रात तक लगी रही उस समय एसडीएम हर गिरि, एफएसएचओ किशोर उपाध्याय और एसआई जयपाल सिंह चैहान, लेखपाल हरीश चंद्र यादव मौके पर मौजूद थे।सूत्रों के अनुसार धनगढ़ी नाले में पानी का बहाव तेज था और वाहनों की लाइन लगी हुई थी। ऐसे में एक स्थानीय चालक लोगों की गाड़ियों को इधर से उधर कर रहा था ऐसा करते देख दिल्ली के पर्यटकों ने उससे कहा कि उनकी कार को भी पार करा दे। जब स्थानीय चालक कार को पार कराने लगा तो कार का एक पहिया सड़क पर बने गड्ढे में फंस गया इससे कार एक तरफ झुक गई और उसी समय नाले का पानी अचानक बढ़ गया और कार बहने लगी। स्थानीय चालक तो किसी तरह कार से निकल गया लेकिन पर्यटक कार में ही फंसे रहे।
कॉर्बेट पार्क घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों की कार नाले में बही
Uday Sarvodaya | 19 Aug 2019 4:17 AM GMT
X
X
Updated : 19 Aug 2019 4:17 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire