तेलंगाना, ब्यूरो | टंकी के ऊपर चढ़ने का रोल तो धर्मेन्द्र का था और ऊपर से वो फिल्म थी । पर यहाँ तो एक युवक ने रियल लाइफ में ये सीन कर डाला और वो भी अपने फेवरेट हीरो प्रभास से मिलने के लिए । आज तक रियल लाइफ में या फिर फिल्मों में भी टंकी पर चढ़ने वाले रोल का कारण प्रेमिका या फिर बीवी ही होते थे, लेकिन ये मामला पहली बार हुआ है कि लड़का अपने पसंदीदा हीरो को मिलने के लिए टंकी पर चढ़ गया । ये फैन है ‘बाहुबली’ और ‘साहो’ फिल्म के हीरो प्रभास का ।
दरअसल मामला तेलंगाना के जनगांव क्षेत्र का है । यहां एक फैन को जब प्रभास से मिलने नहीं दिया गया, तो वह मरने की धमकी देने लगा । प्रभास से मिलने के लिए उसके मन में इतनी ज्यादा दीवानगी थी कि मिलने की जिद में मोबाइल टावर पर ही चढ़ गया । धमकी देने लगा कि अगर प्रभास से नहीं मिलने दिया गया, तो कूदकर जान दे देगा । पुलिस और आसपास के लोगों ने खूब समझाया लेकिन वह अपनी जिद पर ही अड़ा रहा । इसके बाद क्या हुआ, कैसे मामला सुलटाया गया, उसकी अभी तक कोई खबर नहीं है ।