नई दिल्ली (उदय सर्वोदय स्टाफ) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भारत के एयर स्ट्राइक का भले ही उम्मीद न रही हो, लेकिन उसके पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने इसका अंदाजा लगा लिया था.भारत के एयर स्ट्राइक से 24 घंटे पहले ही उन्होंने यूएई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाकिस्तान को आगाह किया था, ‘अगर हम भारत पर एक परमाणु बम से हमला करते हैं, तो भारत 20 बमों से हमला करके हमें खत्म कर सकता है. तब एकमात्र उपाय यह है कि हमें पहले उन पर 50 परमाणु बमों से हमला करना चाहिए ताकि वे हमें 20 बमों से न मार सकें. क्या आप पहले 50 बमों के साथ हमला करने के लिए तैयार हैं?’ इससे यही लगता है कि शायद भारत के हमले का अंदाजा मुशर्रफ को हो गया था.बता दें कि भारत ने सोमवार की देर रात एलओसी पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला बोला और कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, सुबह 3 बजे के करीब भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने पीओके के पार जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला बोला.बताया जा रहा है कि यह हमला पूरी तरह से सफल हुआ है. 12 मिराज विमानों ने करीब 1000 किलो बम गिराए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जल्द ही इस ऑपरेशन की जानकारी एयरफोर्स देगा. कारगिल के समय भी वायुसेना का इस्तेमाल किया जाना था, मगर उस वक्त नहीं हो सका था, लेकिन इस बार पहली बार वायुसेना ने एलओसी पार कर आतंकियों के कैंप को तबाह किया है.सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक इस हमले को अंजाम दिया. भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद में 3.48 से 3.55 बजे, चकोटी में 3.58 से 4.04 बजे तक और बालाकोट में 3.45 से 3.53 बजे तक हमले को अंजाम दिया. भारतीय वायुसेना के सूत्रों की मानें तो 26 फरवरी को 03:30 बजे भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार एक बड़े आतंकवादी कैम्प पर हमला बोला और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया.क्या कहा पाक ने? पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जेनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से भारतीय विमानों की घुसपैठ हुई. पाकिस्तान वायु सेना की ओर से प्रभावी प्रतिक्रिया देख भारतीय वायुसेना ने पेलोड छोड़ा. हालांकि इसमें कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ.पहले पाक ने किया था हमला इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को अग्रिम चौकियों और सीमा से सटे इलाकों को निशाना बनाया था. पाकिस्तानी सेना ने पिछले हफ्ते में छह दिन उन इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने उसका करारा जवाब दिया है.विदेश मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठकविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सरकार की ओर से ऑपरेशन की जानकारी सभी विपक्षी पार्टियों को दी जाएगी.पाक पीएम ने मोदी से मांगा था एक मौका पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले को लेकर भारत के सख्त रुख के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'शांति लाने' को एक मौका देने को कहा था. साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि वह अपने शब्दों पर कायम रहेंगे. उन्होंने या भी कहा था कि अगर भारत पुलवामा हमले पर 'कार्रवाई करने योग्य सुबूत' देता है तो वह तत्काल उपयुक्त कदम उठाएंगे.
Home > प्रमुख ख़बरें > क्या पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को पता था कि इंडिया एयर स्ट्राइक करेगा?
क्या पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को पता था कि इंडिया एयर स्ट्राइक करेगा?
Uday Sarvodaya | 26 Feb 2019 8:07 AM GMT
X
X
Updated : 26 Feb 2019 8:07 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire