मुंबई,एजेंसी। कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं नहीं चाहते कि उनके पैरेंट्स कॉलेज में उनके आस-पास नजर आएं, लेकिन मुंबई के एक कॉलेज कीे ऐसी दिलचस्प कहानी सामने आई है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ह्यूमन्स ऑफ मुंबई फेसबुक वॉल में साथ पढ़ने वाले बाप-बेटी के जोड़ी की कहानी पोस्ट की जो देखते ही देखते यह खबर सबके पास पहुंच गई।बता दें कि मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ने वाले पिता-पुत्री की इस कहानी में मजेदार बात यह भी है कि पिता बेटी से एक क्लास जूनियर है। 7 अगस्त को शेयर की गई पोस्ट में बेटी ने बताया कि जब वह छोटी थी तो उसके पिता ने किस प्रकार से उसे कानून की डिग्री लेने में मदद की। उसने बताया कि आर्थिक समस्या के कारण वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और एक कंपनी में डनहें कंसल्टैंट की नौकरी करनी पड़ी।लड़की ने बताया कि उसने कानून की पढ़ाई करनी शुरू तो उसके पिता को लगा कोर्स कितना कठिन है। वह मेरी क्लासेस के बारे में पूछते और कोर्स के बारे में पूछते, विषयों के बारे में पूछते और उन सब बातों के बारे में जो मैं करती। तभी उनके परिवार को लगा कि उनके पिता के पास समय है कि वह कॉलेज जाएं और उसके साथ कानून की पढ़ाई कर सकें।लोगों को भरोसा न हो, लेकिन मैं और मेरे पिता दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और वे मेरे से एक क्लास पीछे थे। पिता-पुत्री के साथ पढ़ने की इस कहानी को अब तक हजारों लोग लाइक और 1200 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और यह सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है।
पिता-पुत्री ने एक ही कॉलेज में एडमिशन लिया और साथ पढे़
Uday Sarvodaya | 8 Aug 2019 11:17 AM GMT
X
X
Updated : 8 Aug 2019 11:17 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire