हैदराबाद,ब्यूरो | हैदराबाद की भेल यूनिट से आत्महत्या का मामला सामने आया है। भेल की महिला ऑफिसर नेहा चौकसे कुछ समय पहली भेल की भोपाल यूनिट से हैदराबाद यूनिट में ट्रान्सफर लेकर आई थी। यहाँ कुछ ऑफिस के लोग उसका फ़ोन टैप कर के उसे खूब परेशान किया करते थे। इस सब से परेशान होकर नेहा ने आखिर में आत्महत्या को गले लगा लिया। इस मामले में नेहा के रिश्तेदारों ने सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि भोपाल यूनिट से ही नेहा के साथ प्रताड़ना का सिलसिला जारी हो चुका था। जब वहां से परेशान होकर नेहा ने हैदाबाद की यूनिट में अपना ट्रान्सफर करवाया तब भी ये सिलसिला जारी रहा, जिसके चलते नेहा ने आत्महत्या की है। नेहा ने भी अपने सुसाइड नोट में सह्कर्मियों की प्रताड़ना को अपनी आत्महत्या का कारण बताया है। नेहा ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसके सीनियर ऑफिसर उसका फोन हैक कर के उस प्रताड़ित कर रहे थे, और इसको लेकर नेहा ने साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।मूल रूप से नेहा भोपाल की रहने वाली थी।भेल की हैदराबाद यूनिट से पहले भोपाल यूनिट में ही जॉब करती थीं, लेकिन शादी के बाद पति के साथ रहने के लिए उन्होंने इसी साल जून में अपना ट्रांसफर भोपाल से हैदराबाद करवा लिया था। जुलाई में भेल की हैदराबाद यूनिट में नेहा की जॉइनिंग हो गई थी, लेकिन 4 महीने बाद ही उन्होंने खुदकुशी करने का घातक कदम उठा लिया। नेहा के परिवार का कहना है कि भेल की भोपाल यूनिट से उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हुआ था, जिसकी शिकायत भी नेहा ने कई बार की थी। हालांकि किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। नेहा की मुंहबोली बहन रीता का आरोप है कि नेहा अक्सर फोन पर उनसे बात करते हुए कहती थी कि उसका फोन टैप हो रहा है। क्योंकि जो बातें वो घर के लोगों से करती थी, वहीं बातें उसके सहकर्मी ऑफिस में बताते थे। इसके चलते उनको हमेशा इस बात का डर रहता था कि उनकी बातचीत रिकॉर्ड की जा रही है। रीता के मुताबिक नेहा ने हैदराबाद जाकर भी अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद नेहा ने आत्महत्या को गले लगाना ही ठीक समझा।
भेल की हैदराबाद यूनिट में महिला ऑफिसर ने की आत्महत्या
Uday Sarvodaya | 20 Oct 2019 6:19 AM GMT
X
X
Updated : 20 Oct 2019 6:19 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire