कर्नाटक,एजेंसी। चामराजनगर जिले के गुंडलुपेटे के पास एक शख्स ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है। ये पूरा परिवार घर से दूर घूमने के लिए निकला था। उस व्यक्ति ने परिवार के चार सदस्यों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली यह घटना शुक्रवार सुबह की है।बता दें कि इस व्यक्ति ने पहले अपने माता-पिता, फिर पत्नी और बेटे को गोली मारकर खुद को भी गोली मारी जिसमें सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि घटना ऊटी रोड की है यहां मैसुरु के रहने वाले ओम प्रकाश ने अपने परिवार के लिए घर से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर गुंडलूपेटे में नंदी लॉज में एक कमरा बुक किया था। वह यहां गुरुवार को परिवार के साथ घूमने आया था।ओम प्रकाश ने लॉज से अपनी मां, पिता, पत्नी और बेटे को बाहर निकाला और करीब एक किलोमीटर दूर सभी एक निजी स्कूल के पास पहुंचे। तभी अचानक ओम प्रकाश ने अपनी रिवॉल्वर निकाली परिवार पर गोलीबारी करना शुरू कर दी बीच सड़क पर हुई इस घटना को लेकर कोई कुछ नहीं समझ पा रहा है। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बीच सड़क में गर्भवती पत्नी,बेटे के साथ माता-पिता और खुद को गोली मारी
Uday Sarvodaya | 16 Aug 2019 12:13 PM GMT
X
X
Updated : 16 Aug 2019 12:13 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire