नई दिल्ली (बॉलीवुड डेस्क): बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 'सुपरहीरो कृष' ऋतिक रोशन से अपने कथित रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों बटोर चुकी हैं, लेकिन अपने और भी पुराने अफेयर्स के बारे में खुलासे किए. खुलासे क्या...इन्हें आप कंगना के दिल का दर्द भी समझ सकते हैं.जैसे ही अफेयर्स और मर्दों के साथ कंगना के बुरे अनुभवों के बारे में बात की गई तो कंगना ने टॉपिक अवॉइड किए बिना खुद ही बात करनी शुरू कर दी. कंगना ने कहा, 'आप यकीन नहीं करेंगे, मेरी बहन ने भी मुझे कई बार कहा है कि तुम ये कैरेक्टर कहां से ढूंढ लेती हो? मुझे आज ये बात माननी होगी कि 16 साल से लेकर 31 साल की उम्र तक हर बार मुझे ही डंप किया गया है. आज तक कभी भी किसी रिलेशनशिप में मुझे किसी को छोड़ने का मौका नहीं मिला.'उन्होंने कहा, 'अगर मैं अभी आपको नाम गिनाऊं तो आप भी कहेंगे. इस आदमी ने तुम्हें छोड़ा है? एक सच ये भी है कि वह वापस भी आते हैं. लेकिन मैं उन्हें अपनी जिंदगी में वापस नहीं लेती. क्योंकि तब तक मैं किसी दूसरे 'लूजर' की तरफ बढ़ चुकी होती हूं. मैं चाहती हूं कि कभी मुझे भी मौका मिले किसी को छोड़ने का और कहूं कि जाओ... दोबारा मुझे शक्ल मत दिखाना. लेकिन अभी तक मुझे ऐसा मौका नहीं मिला.'अपने अफेयर्स की चर्चाओं को लेकर कंगना ने कहा, 'मेरे कई अफेयर रहे हैं. हर ब्रेकअप के बाद लगता है कि अब मेरी लव लाइफ खत्म हो गई, लेकिन दोबारा कोई दूसरा लूजर मिल जाता है."
16 साल से लेकर 31 की उम्र तक हर बार मुझे ही डंप किया गया : कंगना रनौत
Uday Sarvodaya | 23 March 2019 5:49 AM GMT
X
X
Updated : 23 March 2019 5:49 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire