नई दिल्ली (बॉलीवुड डेस्क): अभिनेत्री गौहर खान बहुत जल्द कलर्स के लोकप्रिय टीवी शो 'गठबंधन' में डांस करती हुई दिखाई देंगी. इस शो में वो अपने हिट आइटम नंबर 'हुआ छोकरा जवां रे' पर परफॉर्म करने वाली हैं. ये सॉन्ग अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म 'इश्कजादे' का है. गौहर शो में अपने डांस परफॉर्मेंस को घर यानी टीवी पर वापसी बता रही हैं. उनका कहना है कि वो एक बार फिर छोटे पर्दे यानी अपनी 'घर वापसी' कर रही हैं.इससे पहले गौहर 'बिग बॉस' के सीजन 7 में नजर आ चुकी हैं. इस दौरान बिग बॉस के प्रतियोगी कुशाल टंडन से उनके अफेयर की खबरें भी खूब आईं थी लेकिन कुछ दिनों बाद इस कपल का ब्रेकअप हो गया. कुशाल ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि गौहर ने उनको धर्म बदलने के लिए कहा था लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं थे. जिसकी वजह से उनका ब्रेकअप हो गया.अभिनय करने के अलावा गौहर बतौर मॉडल भी काम कर चुकी हैं. गौहर ने यशराज फिल्म्स की 'रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर' के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो 'इशकजादे' 'रहस्य थ्रिलर फीव, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. वहीं अब गौहर खान को टीवी पर वापसी यानी 'घर वापसी' करते देखना वाकई दिलचस्प होगा. गौहर खान न सिर्फ शानदार एक्ट्रेस हैं बल्कि मॉडलिंग के लिए भी जानी जाती हैं.
'गठबंधन' के लिए धमाकेदार डांस करती दिखेंगी गौहर खान
Uday Sarvodaya | 14 March 2019 7:56 AM GMT
X
X
Updated : 14 March 2019 7:56 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire