उदय सर्वोदय
गांधीनगर: गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। अहमदाबाद और वडोदरा समेत 6 नगर निगमों की 575 सीटों पर मतगणना जारी है, कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शुरुआती रुझानों बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी जहां 255 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 45 सीटों पर आगे बनी हुई है। सूरत में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हुई है। उसे यहाँ 8 सीटों पर जीत मिली है।
गुजरात: अहमदाबाद में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। pic.twitter.com/LgIwlzKPgx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2021
अगर 2015 के निकाय चुनावों की बात करें तो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 391 सीटें आई थीं, वहीं कांग्रेस 174 के आंकड़े पर सिमट गई थी।
6 नगर निगमों की 575 सीटों पर रविवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई थी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ। विज्ञप्ति के अनुसार छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया।
गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में मुख्य रूप से सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है। हालांकि पहली बार यहां निकाय चुनाव में उतरी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी अपनी मजबूत मौजदूगी की दावे कर रही हैं।