भुवनेश्वर (ब्यूरो रिपोर्ट) : उड़ीसा से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. एक कार्यक्रम के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे राहुल ने कहा, "मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे असहमत हैं और मैं उनसे असहमत हूं. मैं उनसे लड़ूंगा, कोशिश करूंगा और उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा, लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता. मैं उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार देता हूं.''राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, ''मेरे राजनेता बनने में एक बात अच्छी हुई, मुझे गालियां दी गईं. भाजपा और आरएसएस की तरफ से ये सबसे अच्छा तोहफा था, जो वे दे सकते थे. मैं मोदी को देखता हूं, जब वे मुझे गालियां देते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें गले लगा लूं.'' राहुल ने कहा, "हम लोगों को सुनते हैं, यह सामान्य प्रक्रिया है. मोदी की तरह नहीं, जिन्हें लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं. यहां फीडबैक आने की कोई संभावना नहीं रहती. यही भाजपा और हम (कांग्रेस) में बेसिक अंतर है.''राहुल ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रियंका की राजनीति में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा- उनके राजनीति में आने को लेकर कई सालों से चर्चा चल रही थी, लेकिन तब उनके बच्चे छोटे थे. प्रियंका अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहती थीं, अब वे बड़े हो गए हैं।इसके अलावा देश नए रोजगार पैदा न होने की समस्या के बारे में राहुल ने कहा, "भारत में रोजगार का संकट है. समस्या है कि यहां रोजगार के नए अवसर नहीं मिल रहे. चीन सभी को पछाड़ रहा है. चीन में ऑटोमेशन रोजगार पैदा करने के लिए समस्या क्यों नहीं बनी? जब मैं मानसरोवर गया, मुझे वहां कई मंत्री मिले, उन्होंने बताया कि नए रोजगार पैदा करने में कोई समस्या नहीं. असल मुद्दा ये है कि अगर आप उत्पादन कर रहे हैं और तकनीकी से जुड़े हैं, तो कोई समस्या नहीं.'
Home > प्रमुख ख़बरें > मैं मोदी से लड़ूंगा, कोशिश करूंगा और उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा : राहुल गांधी
मैं मोदी से लड़ूंगा, कोशिश करूंगा और उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा : राहुल गांधी
Uday Sarvodaya | 26 Jan 2019 11:45 AM GMT
X
X
Updated : 26 Jan 2019 11:45 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire