नई दिल्ली, ब्यूरो | भारत और पकिस्तान के बीच बिगड़े संबंधों के कारण कश्मीर बॉर्डर पर तनाव जारी है। पाकिस्तान ने तनाव के कारण लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पर हरकत करनी शुरू कर दी है। LOC पर पाकिस्तानी सेना की बड़ी हलचल देखने को मिली है। दरअसल LOC पर पाकिस्तान ने सेना की एक ब्रिगेड की तैनाती की है। सूत्रों के मुताबिक इस ब्रिगेड में 2000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक हैं। पीओके के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में इस बिग्रेड को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि इस ब्रिगेड का इस्तेमाल पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के लिए कर सकता है। पीओके में हो रही बड़ी हलचल से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हर दम अलर्ट पर हैं।इससे पहले भी पाकिस्तान ने सरक्रीक इलाके और LoC के करीब स्पेशल फोर्स के 100 जवानों की तैनाती थी। पाकिस्तान से इस कदम से एक बार फिर उसकी नापाक चाल से पर्दा उठ रहा है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को लेकर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रही है। खुफिया विभाग को इसको लेकर जानकारी भी मिली थी, जिसके बाद से देश के अंदर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तान ने दिखाई हल-चल, भारतीय सेना अलर्ट पर
Uday Sarvodaya | 5 Sep 2019 11:09 AM GMT
X
X
Updated : 5 Sep 2019 11:09 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire