कच्छ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के कच्छ जिले के अंजार में एलएनजी टर्मिनल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ऊर्जा की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश को अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए और विकास चाहिए तो ऊर्जा अनिवार्य है। पीएम ने कहा कि ऊर्जा की कमी किसी भी देश को गरीबी से नहीं निकाल सकती है। इसके साथ ही मोदी ने यह भी दावा किया कि जल्द ही भारत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था से आगे निकल जाएगा।पीएम मोदी ने कहा, '6000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ करने का मौका आज मुझे मिला। गुजरात, भारत के एलएनजी केंद्र के रूप में उभर रहा है। देश को अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए, विकास चाहिए तो ऊर्जा अनिवार्य होती है। देश के किसान का भाग्य बदलने में यही ऊर्जा काम आएगी। यही ऊर्जा रोजगार का माध्यम बनेगी। विकास के मूल में ऊर्जा अनिवार्य है। ऊर्जा की कमी किसी भी देश को गरीबी से नहीं निकाल सकती।' इस दौरान मोदी ने यह भी कहा कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था से भारत आगे निकल जाएगा।20 सालों में बहुत बदला है कच्छउन्होंने कहा, 'अब हर कोई देख सकता है कि कैसे कच्छ पिछले 20 सालों में बदला है। साल 2001 के बाद पैदा हुए लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि कच्छ में क्या हालात थे। यहां पानी की गंभीर समस्या थी। बहुत कम लोग इधर आते थे। आज के समय में पूरी दुनिया यहां आ रही है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंजार में मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल, अंजार-मुंद्रा पाइपलाइन प्रॉजेक्ट और पालनपुर-पाली बाड़मेर पाइपलाइन प्रॉजेक्ट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई परियोजनाओं का ई-लोकार्पण भी किया। 4 साल में 10 करोड़ गैस कनेक्शनअंजार में मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षों में सिर्फ 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मिला लेकिन हमारी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए हैं।आणंद में अमूस सहित कर परियोजनाओं का उद्घाटनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले रविवार को गुजरात के आणंद जिले में अमूल के आधुनिक चॉकलेट प्लांट, एलएनजी टर्मिनल, संग्रहालय समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा, 'आज देश के अंदर और बाहर अमूल एक पहचान और प्रेरणा बन गया है। यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। सरदार पटेल जैसे महापुरुषों ने सहकारिता के बीज को बोया जो आज अर्थव्यवस्था के तीसरे मॉडल का नमूना बनके उभरा है, जहां न सरकार का कब्?जा होगा न ही धन्ना सेठों का। सहकारिता से किसानों और नागरिकों की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और हर कोई उसका हिस्सेदार होगा।'
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को जल्द ही पछाड़ देगा भारत
Uday Sarvodaya | 1 Oct 2018 5:33 AM GMT
X
X
Updated : 1 Oct 2018 5:33 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire