हरियाणा, ब्यूरो | हरियाणा के हिसार जिले में एक पत्रकार पर अपराध का मामला दर्ज किया गया है । इंडियन एक्सप्रेस की खबर मुताबिक पत्रकार ने हाल ही में उकलाना शहर में अनाज सड़ने की खबर दिखाई जिसके बाद उस पर मामला दर्ज किया गया है । पत्रकार का नाम अनूप कुंडू है । इसके बाद स्थानीय पत्रकारों ने अनूप के खिलाफ दर्ज मामले को खत्म कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिले और कहा कि अनूप के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट तैयार की गई है । जिस अधिकारी ने फर्जी रिपोर्ट बनाई है उससके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए ।
हरियाणा नागरिक खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अफसर की ओर से शिकायत के आधार पर अनूप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था । अनूप पर आरोप है कि उसने एक चैनल पर जो न्यूज़ ब्रॉडकास्ट की, वह फर्जी है । अफसर का कहना है कि इससे डिपार्टमेंट और अधिकारियों की छवि खराब हुई है ।