गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति के सहयोग से आयोजित कोत्योर रनवे वीक का आयोजन आई टी सी वेलकम होटल द्वारका में 1 और 2 दिसम्बर को अभिमंच संस्था द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पारम्परिक सांस्कृतिक छटा बिखेरने वाले देश के विभिन्न भागो से आये हुए डिजाईनरो ने अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुवात सुप्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर अमित तलवार के कलेक्शन से हुई. जबकि ग्रैंड फिनाले तनय पारीक के पारंपरिक परिधानों के साथ संपन्न हुआ. जिसके लिए अभिनेता राहुल देव एवं सुपर मॉडल सोनालिका सहाय और लक्ष्मी राणा ने वाक किया.
कोत्योर रनवे वीक में मशहूर डिजाइनरों एवं मॉडल ने जलवे बिखेरे

कोत्योर रनवे वीक की लॉन्च पार्टी में मशहूर डिजाइनरों एवं मॉडल का जमावड़ा

Updated : 4 Dec 2018 4:45 AM GMT
Next Story