नई दिल्ली (उदय सर्वोदय स्टाफ) : भारत के मशहूर क्रिकेटर रहे कीर्ति आजाद सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने स्वयं इसकी घोषणा ट्विटर पर की. उन्होंने लिखा- ‘आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई. मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया.https://twitter.com/KirtiAzadMP/status/1097357708141813761बता दें कि कीर्ति आजाद का पूरा नाम कीर्तिवर्धन भागवत झा आजाद है. कीर्ति बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं. कीर्ति कांग्रेस से जुड़ने से पहले बीजेपी में थे. वह बिहार के दरभंगा के सांसद हैं, और तीन बार से दरभंगा लोकसभा सीट जीत चुके हैं. कीर्ति को भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 2015 में निलंबित कर दिया था.बिहार के पूर्निया में 2 जनवरी 1959 को जन्मे कीर्ति आजाद ने क्रिकेट से अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई पूरी की. वो बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर गेंदबाज थे. 1981 की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज में उनको टीम इंडिया में शामिल किया गया, जहां उन्होंने शानदार परफॉर्म किया और 1981-82 में इंग्लैंड सीरीज में चुना गया. वहां भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 1983 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुने गए.कीर्ति आजाद की बदौलत टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला जीता था. सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ था. उन्होंने उस वक्त के सबसे खतरनाक बल्लेबाज इयान बॉथम को आउट किया था. मिडिल ओवर में कीर्ति आजाद ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे खेले. 1986 तक वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेले.1993 में दिल्ली के गोल मार्केट में विधानसभा चुनाव के जरिए उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. 1999 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और दरभंगा के सांसद बने. वह दरभंगा से 1999, 2009 और 2014 में सांसद चुने गए. दरभंगा में उनकी ससुराल है, जिसका उन्हें फायदा मिला और जीत हासिल हुई.
कांग्रेस के हुए कीर्ति आज़ाद, ट्विटर पर की घोषणा
Uday Sarvodaya | 18 Feb 2019 11:31 AM GMT
X
X
Updated : 18 Feb 2019 11:31 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire