नईदिल्ली-ओशिवारा मुंबई में 07 दिसंबर से कोली सीफूड एंड मुगलय फुड्स फेस्टिवल की शुरुआत होगी। इस खास फेस्टिवल में फीस की कई भेरायटी उपलब्ध होगी। जिसमें खास तौर पर स्पाउंज, बादशाह, सुरमई, बॉम्बिल जैसे फीस की कई लजीज भेरायटी यहां उपलब्ध होगी।
कोत्योर रनवे वीक की लॉच पार्टी
कोली सीफूड एंड मुगलय फुड्स के चेयरमैन शौकत मरेडिया ने बताया कि फीस के बेहतर भेरायटी पसंद करने वाले के लिए खास ध्यान रखकर यह फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है। जहां तक रेट की बात है तो सारी सूचनाएं पोर्टल पर उपलब्ध होगा। मरेडिया ने बताया कि वे फुड्स के 15 सालों से बिजनेस में हैं। इसलिए उन्हें लोगों के टेस्ट को बेहतर तरीके से पता है।
Updated : 30 Nov 2018 10:22 AM GMT
Next Story