नई दिल्ली (डेस्क रिपोर्ट) :- आम आदमी पार्टी के बागी नेताओं में शामिल कुमार विश्वास ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद इस पर ट्वीट करने से चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक बिल पास हुआ जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी भी दे दी इसके बाद अब तीन तलाक कानून बन गया है। यह कानून 19 सितंबर 2018 से लागू माना जाएगा।इस पर आम से लेकर खास ज्यादातर लोगों की प्रतिक्रिया लगातार आती जा रही हैं। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि - तलाक दे तो रहे हो इताब-ओ-कहर के साथ, मिरा शबाब भी लौटा दो मेरी महर के साथ। उनके इस ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक किया है और काफी प्रसशंकों ने भी उनका समर्थन किया है।
Updated : 1 Aug 2019 10:29 AM GMT
Next Story