उदय सर्वोदय टीमपरयागराज (उप्र)। कमिश्नर प्रयागराज मण्डल डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कुम्भ मेला सहित शहर क्षेत्र में भी साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारियों को सम्पूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र को मच्छर एवं मक्खी विहीन करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कुम्भ मेला व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया कि वे मेला ड्यूटी को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें। मेला ड्यूटी में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली और बहानेबाजी को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और न ही किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य होगी। मण्डलायुक्त बुधवार को कुम्भ मेला स्थित मेला कार्यालय में सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में विभागवार मेला कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। सभी विभागों के उच्चाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी।ये भी पढ़ें ⇒ मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में की कुम्भ कार्यों की समीक्षाउन्होंने विभागों के सहयोग के लिए लगाये गये स्वयंसेवकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की अधिकारियों को नसीहत भी दी। कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपस में बेहतर समन्वय बनाकर एक टीम भावना से काम करें। उन्होंने इसी कड़ी में मेला आफिस की कार्य संस्कृति की प्रशंसा भी की। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेण्डर्स और स्टॉफ का पास एक सप्ताह में अवश्य जारी हो जाय। उद्यान विभाग द्वारा गमलों की तैयारी न होने और मनमाने तरीके से चैराहों पर गमले लगा देने पर नाराजगी जताई और कहा कि चैराहों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा गमलें लगाये जायेंगे। उन्होंने मोर्चरी रोड का काम शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने बिजली के खम्भों पर अवैध होर्डिंग और साइनेज को अभियान चलाकर तत्काल हटाने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि रोड साइड पर अवैध होर्डिंग कत्तई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि होल्डिंग एरिया में यह देख लिया जाये कि पानी, बिजली और शौचालय की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रहें। मेला प्रारम्भ हो गया है और यदि किसी विभाग का काम अभीतक पूरा नहीं हुआ है तो शेष काम को तत्काल पूरा कर लें।
कुम्भ मेला क्षेत्र को मच्छर, मक्खी विहीन करने के निर्देश
Uday Sarvodaya | 10 Jan 2019 11:04 AM GMT
X
X
Updated : 10 Jan 2019 11:04 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire