राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज रांची में मिले। रिम्स से बाहर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने बताया ये मुलाकात लालू के स्वास्थ्य जानने और राजनीति को लेकर थी। उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड में महागठबंधन की रणनीति तैयार हो गई है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव से मिलने तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को ही रांची पहुंच गए थे। जेल नियम के मुताबिक शनिवार को तीनों की मुलाकात लालू से हुई। उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी लालू से मिल चुके हैं। वहीं तेजस्वी यादव की बात अभी भी लालू से चल रही है।पंतनगर और देहरादून के बीच नयी उड़ान सेवा चार जनवरी सेमीडिया से बात करते हुए उपेंद्र ने बताया कि लालू से मुलाकात के दौरान महागठबंधन की रणनीति बनी। उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड में इस बार सभी सीट महागठबंधन को मिलेगी। एनडीए का इस बार पत्ता साफ है। जनता एनडीए से असहज महसूस कर रही है। सीट शेयरिंग पर उपेंद्र ने कहा समय आने पर फैसला कर दिया जाएगा। लालू से मिलने आए मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में सीट को लेकर कोई खटपट नहीं है। समय आने पर सभी दल के नेता मिलकर सीट शेयरिंग पर बात करेंगे. लालू के स्वास्थ्य को लेकर सहनी ने कहा कि उनकी तबीयत में सुधार है।
कुशवाहा और सहनी की लालू प्रसाद से मुलाक़ात,गठबंधन की रणनीति तैयार
Uday Sarvodaya | 29 Dec 2018 10:16 AM GMT
X
X
Updated : 29 Dec 2018 10:16 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire