भोपाल-बात अगर एग्जिट पोल्स की करे तो अधिकतर एग्जिट पोल्स पांचों राज्यों में कांग्रेस को बढ़त मिलता हुआ दिखा रहे है। वही इन एग्जिट पोल्स के मुताबिक भाजपा को झटका मिलता हुआ दिख रहा है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा के हात से सत्ता निकलती हुई दिखाई जा रही है। वही कांग्रेस खेमे में इन एग्जिट पोल्स को लेकर उत्साह है और पार्टी इन तीनो राज्यों में अपनी जीत की दावेदारी कर रही है। अब होता क्या है इस बात का पता तो 11 दिसम्बर को ही चल पायेगा लेकिन 11 दिसम्बर से पहले इन एग्जिट पोल्स ने राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है।मध्यप्रदेश की जहाँ विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर टाइम्स नाउ सीएनएक्स, एक्सिस माय इंडिया लोकनीति सीएसडीएस, न्यूज़ नेशन, न्यूज़ 24- पेस जन की बात ने एग्जिट पोल्स जारी किये हैएमपी में विधानसभा की 230 सीटें है और यहाँ किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 116 सीटें चाहिए. टाइम्स नाउ सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुशार यहाँ बीजेपी फिर एक बार एमपी में सरकार बनाती हुई दिख रही है।एग्जिट पोल : राजस्थान में कांग्रेस की वापसी, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्करटाइम्स नाउ सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुशार मध्यप्रदेश मेंभाजपा को 126 सीटें मिल सकती हैकांग्रेस को 89 सीटें मिल सकती हैऔर अन्य को 15 सीटें मिलने की बताई कही जा रही है. वही एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल कुछ और ही इशारा करता हैकांग्रेस को 104 से 122 सीटें मिल सकती हैभाजपा को 102 से 120 सीटें मिल सकती हैऔर अन्य को 4 से 11 सीटें मिलने की बात बताई जा रही है.इसके अलावा लोकनीति सीएसडीएस के एग्जिट पोल के माने तोकांग्रेस को 126 सीटें मिल सकती हैभाजपा को 94 सीटें मिल सकती हैऔर अन्य को 10 सीटें मिलने की बात बताई जा रही है.वही न्यूज़ 24- पेस का एग्जिट पोल कहता है.कांग्रेस को 115 सीटें मिल सकती हैबीजेपी को 103 सीटेंअन्य को 12 सीटें मिल सकती है “जन की बात” ने जो एग्जिट पोल जारी किया है उसके अनुशारबीजेपी को 118कांग्रेस को 105अन्य को 7रोबर्ड वार्डा के नजदीकी जगदीश शर्मा के घर ई़डी ने मारा छापावही न्यूज़ नेशन ने जो मध्यप्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल जारी किया है उसके अनुशारकांग्रेस को 105 से 109बीजेपी को 108 से 112अन्य को 11 से 15
क्या शिवराज के हाथों से निकल जायेगा MP
Uday Sarvodaya | 9 Dec 2018 5:05 AM GMT
X
X
Updated : 9 Dec 2018 5:05 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire