गुरूग्राम,ब्यूरो। बृहस्पतिवार की सुबह कार सवार दंपती ने वाटिका चैक पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रोकने पर महिला चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बोनट पर लटककर अपनी जान बचाई। इसके बाद दंपती ने चैक पर उतरकर उत्पात मचाते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट भी की।बता दें कि इस दंपती ने मीडियाकर्मियों का कैमरा भी तोड़ दिया इस हंगामे की सूचना के बाद सेक्टर-50 थाना पुलिस की टीम वहां पहुंची और सीसीटीवी वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की कार को जब्त करके दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर शाम को गिरफ्तार कर लिया।सेक्टर-50 थाना प्रभारी निरीक्षक शाहिद अहमद ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान सीए अनामिका (32) और आरोपी युवक इंजीनियर राहुल (28) के रूप में पहचान हुई है। बृहस्पतिवार सुबह 9.45 बजे सेक्टर 55-56 वाटिका चैक पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सुनील तैनात था उसी समय सिल्वर रंग की एक कार ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा तो हेड कांस्टेबल ने गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रुकवा लिया। इसके बाद गाड़ी से चालक नीचे उतरा जब हेड कांस्टेबल ने गाड़ी के कागजात मांगे तो उसने कहा कि गाड़ी में मालिक बैठे हैं कागज लेकर आता हूं, इतने में गाड़ी में महिला ड्राइविंग सीट पर आ गई और उसका पति बगल की सीट पर बैठ गया।इसके बाद महिला ने गाड़ी भगाने की कोशिश की और हेड कांस्टेबल ने गाड़ी के आगे खड़े होकर रोकने का इशारा किया। महिला चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की इससे हेड कांस्टेबल बोनट पर लटक गया। कुछ फीट आगे ही ट्रैफिक पुलिस की बाइक खड़ी होने से महिला ने गाड़ी रोकी। हेड कांस्टेबल ने बताया कि गाड़ी रोकते ही महिला चालक और उसका पति गाड़ी से नीचे उतरे और गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे। चैक पर शोरशराबा सुनकर क्षेत्रीय अधिकारी ओमप्रकाश आए दंपती ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया।इस हंगामें पर मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे और वीडियो बनाने लगे तो आरोपी दंपती ने कैमरा तोड़ते हुए उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी यह वाकया पूरे आधा घंटे तक चला उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी देख लेने की धमकी दी।डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी गाड़ी भी जब्त की गई है।
Home > राज्यवार > दिल्ली > महिला कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और पत्रकार को पीटा
महिला कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और पत्रकार को पीटा
Uday Sarvodaya | 9 Aug 2019 6:27 AM GMT
X
X
Updated : 9 Aug 2019 6:27 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire