हरियाणा, ब्यूरो | हरियाणा में PGT टीचर्स के तकरीबन 4000 पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए आवेदन करने का गुरुवार को अंतिम दिन है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 3864 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन का आज आखिरी दिन है। इससे पहले कमीशन की तरफ से रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई थी। जिसके मुताबिक 3864 PGT टीचर्स भर्ती के लिए उम्मीदवार 26 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते थे जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2019 कर दी गई थी।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा, जबकि महिलाओं के लिए 125 रुपए फीस तय की गई है। इसके अलावा हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष आवेदकों को 125 रुपए और हरियाणा के आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 75 रुपए फीस जमा करनी होगी। रिजर्वेशन का फायदा केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिनके पास हरियाणा का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होगा। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सामान्य वर्ग में गिना जाएगा।