-राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार जारी है. बीती रात ठंड से पूरी दिल्ली काँप कांप उठी और यह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम सिर्फ 3.4 डिग्री दर्ज किया गया-नए साल से पहले मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है जिसके तहत अब महिलाओं की ही तरह पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव मिलेगा और इसके मुताबिक पुरूष कर्मचारी को 730 दिन की छुट्टी बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी.-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक अदालत ने सड़क पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है.-रूस ने आवाज की गति से 27 गुना तेज हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया है जिसे दुनिया का कोई रडार इंटरसेप्ट नही कर पायेगा और यह किसी भी डिफेंस सिस्टम को भेदने में सक्षम है.-मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने पर रोक लगाने वाले बिल ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण बिल’ सरकार ने लोकसभा से पारित करवा लिया है लेकिन अब सरकार के सामने राज्यसभा में इसे पास करवाना बड़ी चुनौती बना हुआ है.-कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व अपनाने के पीछे बड़ी रणनीति का खुलासा हुआ है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस को चुनावों में जीत हासिल करने के लिये कांग्रेस नेता एके एंटनी एक रिपोर्ट के जरिये सलाह दिया था कि अगर दोबारा से सत्ता में वापसी करनी है तो सॉफ्ट हिंदुत्व को अपनाना होगा.-एचडीएफसी ग्रुप देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह बन गया अहि और इसको लेकर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ इस समूह की पांच सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 10.40 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है और इसने इस मामले में टाटा समूह को पीछे छोड़ दिया.-गुजरात पुलिस ने नये साल पर महिलाओं को लेकर एक विवादित दिशा-निर्देश जारी किया है कि नये साल के जश्न के दौरान महिलाए छोटे कपडे नहीं पहने ताकि संस्कृति और संस्कारों को चोट नहीं पहुंचे.-2019 लोकसभा चुनावो से पहले किसानों को बड़ी राहत देने के क़दमों के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ बैठक की. इस मामले में सूत्रों की माने तो नये साल पर सरकार किसानों के लिए बड़ा एलान कर सकती है.-राफेल डील पर विपक्ष के आरोपों के बीच मोदी सरकार इस डील पर एक कदम आगे बढाते हुए 36 लड़ाकू विमानों के ऐवज में 25 फीसदी रकम फ्रांस को चुका दिया है. आपको बता दें कि यह डील कुल 59 हजार करोड़ रुपए की है.
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्लीन गंगा मिशन को लेकर बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि अगले तीन महीनों में गंगा 80 प्रतिशत तक साफ हो जाएगी, और 2020 के मार्च महीने तक गंगा पूरी तरह साफ कर दी जायेगी.-टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य दिया है मेहमान टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 106/8 पर घोषित की भारतीय टीम ने पहली पारी 443 रनों पर घोषित की थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 151 रन बना सका था
सुबह की बड़ी खबर
Uday Sarvodaya | 29 Dec 2018 1:51 AM GMT
X
X
Updated : 29 Dec 2018 1:51 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire