रिपोर्ट ¦ संतोष कुमार नई दिल्ली लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जी जान से लग चुके हैं . सभी राजनीतिक पार्टियां हमेशा कि तरह खेल और फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों को चुनाव प्रचार में उतारने का मन बना रही हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों पूरी दुनिया में बहादुरी का परचम लहराने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल को भी चुनाव प्रचार करते हुए लोग देखेंगे ।दिल्ली के त्रिनगर निवासी विपिन दहिया जो अभिनंदन की तरह दिखते हैं और उन्हीं के पिता रणवीर दहिया जो नरेंद्र मोदी के हमशक्ल हैं, उन्हें क्षेत्र के लोग मोदी के नाम से ही पुकारते हैं. दोनों पिता-पुत्र इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने हेतु पूरे देश में प्रचार प्रसार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनन्दन की तरह दिखने वाले बाप और बेटाविपिन दहिया उर्फ 'अभिनंदन' से जब पूछा गया की 'आप अभिनंदन के लुक में भाजपा का प्रचार-प्रसार क्यों कर रहे हैं ? क्या किसी ने ऐसा करने को कहा है? तो उन्होंने बताया कि "मैं अभिनंदन जी का बहुत ही बड़ा प्रशंसक हूं. उन्होंने जो देश के प्रति वफादारी दिखाते हुए बहादुरी का परिचय दिया है उससे देश के प्रत्येक नागरिक का सर गर्व से ऊंचा उठ है." रही बात बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने की तो आपको बता दूं कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रशंसक हूं. उन्होंने जिस तरह से अभिनंदन को कूटनीति के तहत पाकिस्तान के चंगुल से आज़ाद कराया है वह प्रशंसनीय हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी दुबारा देश के प्रधानमंत्री बनें. जहां तक बात मेरे शक्ल की है तो मैं अभिनंदन की तरह दिखता हूँ इस बात की मुझे ख़ुशी है.बता दें कि रणवीर दहिया उर्फ मोदी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह 2014 से भाजपा के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार करते आ रहे हैं. पहली बार उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट के सांसद डॉ. हर्षवर्धन के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत किया था, जब उनके रोड शो में काफी संख्या में लोग आने लगे तो डॉ हर्षवर्धन ने त्रिनगर के पूर्व विधायक नंदकिशोर गर्ग को कहां की रणवीर दहिया को नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में चुनाव प्रचार हेतु भेज दो. इसके बाद उन्हें बनारस भेजा गया.रणवीर दहिया बताते हैं कि 'जब मैं वहां पर प्रचार-प्रसार करने के लिए कहीं भी जाता था तो मुझे सचमुच नरेंद्र मोदी समझ कर प्रशासन, मीडिया और स्थानीय जनता मुझे घेर कर मोदी जी के बारे में पूछने लग जाते थे, और जहां भी जाता काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाती थी. वहां के कार्यकर्ता मुझे उस जगह चुनाव प्रचार करने के लिए ले जाते थे जहां पर नरेंद्र मोदी नहीं पहुंच पाते थे.जब उनसे पूछा गया कि 'क्या आपको भाजपा के तरफ से चुनाव प्रचार हेतु आर्थिक सहायता मिलती है? और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला या नहीं? 'तो उन्होंने बताया कि मैं किसी से आर्थिक सहायता लेना पसंद नहीं करता हूं. मैं सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी का प्रशंसक हूं और उनके लिए ही प्रचार-प्रसार कर रहा हूं. मुझे आर्थिक सहायता की कोई जरूरत नहीं है. रही बात प्रधानमंत्री से मिलने का तो अभी तक ऐसा कोई मौका नहीं मिला है. एक दो बार मैंने प्रयास भी किया लेकिन असफल रहा.
लोकसभा 2019: 'मोदी' और 'अभिनंदन' एक साथ करेंगे चुनाव प्रचार !
Uday Sarvodaya | 15 March 2019 12:50 PM GMT
X
X
Updated : 15 March 2019 12:50 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire