भोपालमध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भव्य समारोह में कमलनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि 15 साल के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है।कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सजाकमलनाथ प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने। इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, फारुख अब्दुल्ला, शरद यादव समेत तमाम विपक्षी मौजूद रहे।मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह के दौरान दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिलीं। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जहां कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में तीखी जुबानी जंग देखने को मिली थी, वहीं सोमवार को जब कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे थे तो शिवराज के साथ उनकी मुलाकात ने हर किसी का ध्यान खींचा। इससे पहले कुछ इसी तरह की तस्वीर राजस्थान में अशोक गहलोत के शपथग्रहण में भी देखने को मिली।अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेभोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इसी दौरान मंच पर पहुंचे कमलनाथ सबसे एक-एक कर मिले। वहीं, जब वह 13 साल तक सूबे के सीएम रहे शिवराजसिंह चौहान के पास पहुंचे तो उनका अंदाज देखने लायक था। पहले कमलनाथ ने शिवराज से हाथ मिलाया और इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। इस दौरान शिवराज के बगल में मौजूद कांग्रेस नेता ज्योतिराज्य सिंधिया ने भी शिवराज का हाथ अपने हाथ में लेते हुए उपर उठाया। राजनीतिक शिष्टाचार के तहत हुई यह मुलाकात सियासी गर्माहट के बीच लोकतंत्र की मजबूती को प्रकट करती है।
मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने कमलनाथ
Uday Sarvodaya | 17 Dec 2018 10:55 AM GMT
X
X
Updated : 17 Dec 2018 10:55 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire