मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 सीट तथा 4 निर्दलीय चुनाव जीते हैं। इस बीच दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने की बात कही है।राहुल गांधी के नेतृत्व का ही है कमाल : सरफराज सिद्दीकीमध्य प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य में सीएम पद के दावेदारों में शामिल कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया जाए ताकि वह विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर सकें। कमलनाथ ने दावा किया कि उन्हें निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।एक साल के अंदर राहुल ने दिखाया दमउधर, बहुमत से 6 सीटें दूर रह गई बीजेपी ने भी कहा है कि वह राज्यपाल से मिलेगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार देर रात को ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश में कांग्रेस को जनादेश नहीं है। कई निर्दलीय और अन्य बीजेपी के संपर्क में हैं। राज्यपाल महोदया से मिलेंगे।' गौरतलब है कि जिस प्रकार का जनादेश आया है इसमें बसपा की प्रमुख भूमिका हो जाती है. जिसके दो विधायक चुन कर आए हैं। यह तो तय है कि सपा के एक विधायक भी कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं। हालांकि अब बहुत कुछ राज्यपाल के सरकार बनाने के लिए निर्णय पर निर्भर करेगा कि किसे वे सरकार बनाने के लिए बुलाते हैं।
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दावा पेश करेगी
Uday Sarvodaya | 12 Dec 2018 4:26 AM GMT
X
X
Updated : 12 Dec 2018 4:26 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Uday Sarvodaya. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire